रविवार, 19 जून 2011

पिता !!!


तब उंगलिया थाम ,
कभी चलते थे साथ आप पिता,
जब मैं चलना सिख रहा था,
डग दो डग भरते जो कभी कदम मेरे लड़खड़ाते थे,
दौड़ आप मुझे गले लगाते थे पिता!

मुझे बोलना नहीं आता था पिता,
लोगो ने कहा था माँ से तब,
गूँगा होगा तेरा बेटा,
तब जो शब्द निकले थे मेरे मुख से-
पा.....पा.....पा...पापा,
उस रोज रोई बहुत थी माँ,पिता!

तब बच्चे थे ,
जब सोने वक़्त मेरे और छोटु के जिद पर,
रंगा-सियार की कहानी सुनाते थे पिता ,
क्या बताये हम-
वे कहानिया जेहन में हमारे,
अब भी शास्वत है पिता!

डर लगता था तब,
जब कभी बिजलीया आसमाँ में चमकती थी,
तब अपने सीने से चिपटा-
सुलाते थे आप पिता,
तब कितने सुकून से हम,
सोया करते थे पिता!

दसवीं के इम्तिहान थे तब,
जब मेरे पेपर्स ख़राब हुए थे,
रोया कितना था मैं पिता,
याद है,
गले लगा तब कहा था आपने पिता-
मैं हूँ न बेटा!

चार साल पहले ,
जब मुझे बनारस छोड़ने आये थे पिता,
मैंने देखा था,
आँसू थे आपके आँखों में पिता,
कर्ज कभी उनका-
जो चुकता कर पाऊ मैं,
सोचना बेमानी है पिता!

चाहे अभाव में ,
कटती हो जिंदगी आपकी,
महसूस कभी होने न दिया आपने पिता,
दर्द हमारे हिस्से का भी,
नीलकंठ की भाति पिया आपने,
उसे मैं ही कैसे ,
भूल जाऊं पिता!

दिन कोई ख़ास क्या बताऊ,
स्नेहिल प्रेम शास्वत जो मुझ पे,
हर रोज आपका बरसता है-
उसका शब्दों से,
उदगार कैसे जताऊ पिता..
आज आप दूर हो मुझसे,
आप याद आते हो बहुत पिता!

------------------------------------------------
चाहे फादर्स डे हो या मदर्स डे...ऐसे में इन दिनों का कोई ख़ास मतलब नही रह जाता-
जबकि माँ और पिता जी का प्यार उनके बच्चों पर रोज ही बरसता है................
रोहित/१९.०६.२०११ /०८:५१ सायं

15 टिप्पणियाँ:

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

बहुत भावप्रवण रचना ..

M VERMA ने कहा…

गहन भाव और पिता के प्रति प्रेम और आदर को दर्शाती रचना
सुन्दर

सदा ने कहा…

भावमय करते शब्‍दों के साथ ..दिल को छूती रचना ।

Vivek Jain ने कहा…

आखिरी टिप्पणी तो मन को छू गयी,
विवेक जैन vivj2000.blogspot.com

Unknown ने कहा…

दिल को छूती रचना ।

विभूति" ने कहा…

bhaavpur rachna....

kshama ने कहा…

Meree aankhen bhar aayeen!

बेनामी ने कहा…

मार्मिक प्रस्तुति - यही सोच बनी रहे - शुभकामनाएं तथा शुभ आशीष

दिगम्बर नासवा ने कहा…

रोहित जी ... बहुत ही संवेदनशील लिखा है ... पिता एक ऐसी चट्टान है जिसका सहारा जीवन में बहुत जरूरी है ...

Dimple Maheshwari ने कहा…

pita aur mata se badh kar aur koi nhi...na unke pyar se bdhkar koi hain...bahut hi achha lihka hain aapne

Jennifer ने कहा…

It's excellent written skills.I enjoyed to read this blog.

web hosting india

vishy ने कहा…

sundar
aathi sundar

kshama ने कहा…

Bahut dinon se aapne kuchh likha nahee?

रोहित ने कहा…

bahut jald blog update karunga @kshama ma'm
aap sabo ka bahut bahut dhanyawaad @all

Itzeazy ने कहा…

I like the post RTO Agent Ghaziabad

एक टिप्पणी भेजें


Click here for Myspace Layouts