मंगलवार, 13 अक्तूबर 2009

मेरी दो कवितायें...


(१)
हम गिला करे तो किससे,
शिकवा भी करे तो किनसे ।
बड़े खामोसी से वो आए,
मेरी निस्सार जिंदगी को रोशन करने ।
किया भी और हो चले,
वे अपने रास्ते।
उस भड़की चिंगारी को
(जो उन्होंने लगायी थी )
दफ़न करू भी तो कैसे ,
आख़िर लड़ना भी तो है मुझे ,
ख़ुद से - उसी के भरोसे ।
(२)
कल तक-
जब भी डर लगता था अकेले ,
गम दे दिया करते थे मेरा साथ।
पर न जाने हुई कौन सी खता,
उन्होंने छोड़ दिया मेरा हाथ।
सोचा-
कर लुंगा दोस्ती तनहाइयों से,
जी लुंगा बाकी जिंदगी उसी के दम पे।
पर भाग्य को यह भी नही बदा,
एक बार फिर से तनहाइयों ने ,
किया मुझ से किनारा ।
कर लिया था उन्होंने,
एक बार फिर से -
ख़ुद को मुझ से रुसवा ।


यह मेरी पहली काव्य रचना है,जिसे ब्लॉग पर पोस्ट कर रहा हूँ. -
रोहित


2 टिप्पणियाँ:

रश्मि प्रभा... ने कहा…

pahle kadam sashakt hain,swagat hai.......

रोहित ने कहा…

DHANYAWAAD MAA'M!!!!!!!!
BUS AAPKE SAANIDHYA ME KUCH SIKH LU ISSE JYAADA MERE LIYE KUCH NAHI.....

एक टिप्पणी भेजें


Click here for Myspace Layouts