बुधवार, 17 दिसंबर 2014

लूटा हुआ इंसान !



हर ओर लूटा हुआ इंसान नजर आता है,
जहाँ देखो हैवानियत का मंजर नजर आता है।


जिन्होंने है इंसानियत की कब्रे खोदी,
उन्हीं के साथ हमारा खुदा नजर आता है ।


देश हो चाहे कोई -भारत या पाकिस्तान ,
अपने ही बच्चों के खून से सना नजर आता है।


हैवानियत का कैसा नंगा नाच है यह ,
देख,रूह डरा सहमा-सा नजर आता है।


#१६.१२.२०१४ /रोहित 
‪#‎पेशावर‬ : हे ईश्वर उन बच्चों की रूह को शांति देना जिनका बस इतना सा गुनाह है कि वो आदम की औलादे थी और इंसानियत की एकमात्र बच रही आखिरी प्रतीक ।

आतंक का कोई मजहब या देश नही होता!इसकी जितनी निंदा की जाये कम है ।

रविवार, 15 जून 2014

नीलकंठ ...

(चित्र : गूगल से साभार )



आपकी उम्मीदें स्वप्न है अभी भी ,
मेरा जीवन अबूझ पहेली है अभी भी ,
ऐसे में जब मेरा संघर्ष ,
आपका संघर्ष बन चूका है ,पिता,
आप नीलकंठ हो चुके हो ,
मैं दिन-ब-दिन जहर हो रहा हूँ। 
( एक नालायक लड़के की चाहत है वो भी अपने पिताजी सा बने। )

सोमवार, 24 मार्च 2014

शेष !!!

चित्र:गूगल से साभार 

लाख चाहता हूँ ,
शब्दो से तुम्हे, 
पूरा का पूरा,
समेट लूँ। 


वही नैन-नक्श ,
प्यारी सी मुस्कान ,
शब्द भी  चुन लूँ ऐसे,
जो बया कर जाय तेरा ही अक्स। 


तुम्हारी मासूमियत ,
तुम्हारा बावलापन ,
लाख चाहूँ कुछ लिख जाऊँ  ऐसा ,
कि हो सके तुम्हारी इबादत। 


जितना भी चाहूँ तुम्हे शब्दों में समेटना,
ऐसा ही कहाँ हो पाता है,
थोड़ा नहीं ,
बहुत कुछ शेष रह जाता है।


आज बस इतना ही.................... 
#रोहित /२४. ०३. २०१४ 

शुक्रवार, 14 मार्च 2014

प्रतिबिम्ब !!!

चित्र : सिर्फ सांकेतिक,गूगल से साभार।  


ये जो मैं हूँ,
क्या ये मैं ही हूँ ?
नहीं अब मैं बचा ही कहाँ हूँ ,
अब तो तुम भी हो !

तुमसे इतर,
मैं था भी तो क्या था ?
जो तुम हो,
तो मैं हूँ ! 

तुम्हारे होने से ,
मेरा होना है ,
तुम्हारे न होने से,
मेरा होना भी क्या है! 

सुनो, 
ये जो मैं हूँ ,
तुुम्हारा ही, 
प्रतिबिम्ब हूँ! 

जो तुम हो ,
वही मैं हूँ,
जो तुमसे अलग हूँ ,
कुछ भी तो नहीं हूँ!


बड़े दिनों बाद कुछ लिखने का मन हुआ, जो बन पड़ा वो यही है। अच्छा बुरा जो भी हो तुम्हारा ही है। 
# रोहित / १४. ०३. २०१४ 

रविवार, 16 फ़रवरी 2014

तुम्हारा गढ़ा जाना ..

चित्र: गूगल से साभार 












किसी का किसी के लिए खास बन जाना ,
कुछ तो रही होगी बात ,
युँ ही नहीं होता मुहब्बत के पैमाने का भर जाना। 

कहीं कोई लिख रहा है ,
कुछ कच्चे कुछ पक्के शब्दों के सहारे , 
यादों की कूची में भिगो 
तुम्हारे प्रेम के अहसास सारे !

जितनी की मासूम तुम हो ,
उतने ही मासूम हैं इन शब्दों की कहानी भी ,
जैसे गढ़ती हैं तुम्हारी नाजुक उंगलिया, परियां ,
आज वैसे ही गढ़ रहा है वो तुम्हें भी !

(प्रेम को समझना भी चाहे कोई तो कैसे ........... )
 --------- रोहित /16.02.2014 


Click here for Myspace Layouts