गुरुवार, 11 फ़रवरी 2010

उत्सव के बहाने!!!!!!!!!!





पिछले दिनों हरियाणा के लोकल कोर्ट में रुचिका-कांड के आरोपी पूर्व डीजीपी राठौर पर एक युवक द्वारा हमला किया गया। बताया जा रहा है कि हमलावर उत्सव शर्मा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का गोल्ड - मेडलिस्ट छात्र रह चुका है उत्सव के इस कृत्य को लेकर विभिन्न क्षेत्र के लोगों ने अपने-अपने ढंग से टिप्पन्नियाँ की। ब्लॉग-जगत में भी इस घटना को लेकर खासा बवाल मचा है उत्तमा जी और संजीव जी के ब्लॉग पर लिखे पोस्ट भी मैंने पढ़ेएक और जहाँ उत्तमा जी ने अपने ब्लॉग ( http://kalajagat.blogspot.com/) पर लिखे अपने पोस्ट में उत्सव को सही ठहराते हुए निर्दोष करार दिया है ,वहीं संजीव जी अपने ब्लॉग पर (http://nayathaur.blogspot.com/2010/02/blog-post_10.html) सिर्फ उत्तमा जी के पोस्ट की आलोचना करते ही नजर आये और अंत में उन्होंने अपने नजरिये को दुसरो पर थोपने का भी यत्न किया(उनके पोस्ट की आखरी पंक्ति-...इसलिये उत्तमा जी, उत्सव के माता- पिता के साथ पूरी हमदर्दी रखते उत्सव के हमले की आप भी पुरजोर निंदा करें तो शायद बेहतर हो। )



बहरहाल ,यहाँ पर मेरा धेय्य किसी खास को समर्थन या विरोध करना नहीं है पर हाँ, इस प्रश्न की ओर ध्यान इंगित करना जरुर है -"क्या वास्तव में हमारे युवा-वर्ग का गुस्सा और क्षोभ पराकाष्ठा को छु रहा है,जिसकी वजह से हमे ऐसी घटनाओं से दो-चार होना पड़ रहा है ?"



संजीव जी ने अपने पोस्ट में उत्सव की मनोदशा के बारे में भी सवाल किया है जिसकी वजह से वह ऐसा करने को उद्धत हुआ वे आगे कहते हैं की चुंकि हमलावर तो पीडिता को जानता था और ही उसका आरोपी से कोई परिचय था,अतः हमे उसके द्वारा किये गए इस कार्य की निंदा करनी चाहिए माफ़ कीजये संजीव जी ,तो क्या सिस्टम के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए मुझे पीड़ित होने का इन्तजार करना होगा ?और तब तक हम राठौर जैसे दरिन्दे को -"मैंने तुम्हारे कानून-व्यवस्था को धत्ता बताया है,और देखूं तो तुम मेरा क्या कर सकते हो ?"की मुद्रा में परिहास करते हुए देखते रहे !!



यह भी क्या बात हुई ,साहब! तुम मेरे गाँव में आग लगा रहे हो और हम इन्तजार करते रहे,पहले आग की लपटे हमारे घर तक पहुंचे तो सहीअफ़सोस तो इस बात का है ,कि आज हमारी माँ-बहने घर से बाहर निकलती है तो मन सशंकित रहता हैस्थिति वाकई में बेहद भयावह हो चुकी हैकहीं किसी की आबरू लुटती रहे ,कहीं कोई बेगुनाह तिल-तिल कर मरता रहे ;और हम बस अन्याय को सहते रहे। कभी पटना में सरेआम लड़की को नंगा किया जाता है,कानपुर में किसी के कपडे तार-तार कर दिए जाते हैं ,और आप समाज के सभ्य और कुलीन लोग कहते हैं कि हम हाथ पे हाथ धरे बैठे रहें और जब इस तरह की घटनाएँ हमारे संवेदनाओं को चोट करती है,और जब कभी क्रोध का उग्र रूप अख्तियार कर हमारे सामने प्रकट होती है तो यही हमारे समाज के लिए निंदनीय हो जाता हैकितना हस्याद्पद है-ऐसे में जबकि आप अपराध की शाखाओं को काटने की बातें करते हो ,और उसी की जड़ो को पानी भी दे रहे होरुचिका केस का आरोपी राठौर भी इसी का उदाहरण मात्र हैअगर विधि-व्यवस्था की बातें करने वालो को लकवा मार गया हो और कानून के रखवाले ही दीमक बन उसे चाटने में लगे हो तो हमारे युवा-वर्ग का खून खोलना तो एक सहज स्वाभाविक प्रतिक्रिया मात्र है



मेरा यहाँ उत्सव को सही टहराने का उदेश्य नहीं हैलेकिन हाँ,अगर उत्सव का यह कृत्य पुरे भारतीय-परिदृश्य के परिपेक्ष्य में भले ही मान्य हो ,पर युवा-वर्ग से होने के नाते में यह पुरे विश्वास के साथ कह सकता हूँ की नयी-पीढ़ी के लिए ये अमान्य भी नहींअगर अधर्म का प्रतिकार करना सहज मनोवृत्ति नहीं,तो यक़ीनन ये मान लीजये की हमारे तथा-कथित समाज में कुछ भी सही नहीं है आज हर युवा मन के अन्दर महाभारत चल रहा है ,सिस्टम के विरुद्ध अनीति के खिलाफ। और ,ऐसे में जब की कानून के नियंता और ठेकेदारों के व्यवहार में परिवर्तन हुआ तो जाहिर सी बात है हमारा यही समाज और भी उत्सव पैदा करेगा







-रोहित.........



9 टिप्पणियाँ:

रश्मि प्रभा... ने कहा…

kafi khulkar apne vichaaron ko likha hai, achha laga in vichaaron ke saath

परमजीत सिहँ बाली ने कहा…

जुल्म सहन करने की भी एक हद होती है जब समाज में ऐसे लोग बेलगाम हो कर घूमते हैं तो समाज खींज कर ऐसे कृत्य करने को बाध्य होगा ही.....

shikha varshney ने कहा…

aapke vicharon se kafi had tak sahmat hoon...durbhagya to yahi hai ki hamare samaj ke log koi bhi annay hote dekhte rahte hain kyonki abhi unki bari nahi aai..ya pidit unka koi nahi lagta.

Unknown ने कहा…

nice thinking

डाॅ रामजी गिरि ने कहा…

mAIN AAPKI BAT SE POORI TARAH SAHMAT HOON...

अविनाश वाचस्पति ने कहा…

आदत हमें बदलनी होगी
जो बन गई है आदत
बुरी हो या हो अच्‍छी
अन्‍याय के खिलाफ
मन रखें बिल्‍कुल साफ
कोई समर्थन न करें
अन्‍याय को मिटाने का
पूरा यत्‍न सदा करें।

इस अंग्रेजी को बीच में से हटायें शब्‍द पुष्टिकरण के लिए जो आ रहा है। डेशबोर्ड में सैटिंग में कमेंट पर जाकर शब्‍द पुष्टिकरण वर्ड वैरीफिकेशन तलाशकर उसे निष्क्रिय कीजिए।

vinodbissa ने कहा…

रोहित जी .... आपने अच्छी समीक्षा कि है .... वास्तव में जब हम लिखने बैठते है तो भूल जाते है हमें अपनी सोच थोपने में लग जाते है .... बहुत बढिया ,,,,,, शुभकामनाएं,,,,,

श्रद्धा जैन ने कहा…

mujhe khilaaf bolne ke liye peedit hone ka intezaar karna padega ?

bahut sach kaha hai
sabko milkar aawaz uthani padegi ..... tabhi kuch badlega

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

जब हर अन्याय की अति हो जाती है तो आक्रोश आना स्वाभाविक है...लेकिन आज आम आदमी खुद के पचडों से निकल ही नहीं पाता की कौन दूसरे के फटे में टांग अड़ाए....पर ये सच है की सबके मन में एक महाभारत मचा हुआ है....आखिर कब तक ऐसे ही लोग सहते रहेंगे..और चुप रहेंगे....किसी को तो अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठानी ही पड़ेगी....आपके विचार जान कर मन में एक आशा की किरण जागी है...

एक टिप्पणी भेजें


Click here for Myspace Layouts